ली चाओसिंग ने उसी दिन आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार राष्ट्रीय रक्षा के निर्माण और आर्थिक निर्माण के समन्वय विकास के सिद्धांत पर कायम रहती है। चीन राष्ट्रीय रक्षा की मांग तथा राष्ट्रीय आर्थिक विकास के स्तर के अनुसार राष्ट्रीय रक्षा व्यय निश्चित करता है। वर्ष 2012 में चीन के राष्ट्रीय रक्षा व्यय का बजट 6 खरब 70 अरब 27 करोड़ 40 लाख युआन होगा, जो गत वर्ष की तुलना में 11.2 प्रतिशत अधिक रहेगा।
ली चाओसिंग ने यह भी कहा कि इधर के सालों में राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा व विकास के हितों की रक्षा करने और चीनी विशेषता वाले सैन्य सुधार की आवश्यकता की आपूर्ति करने के लिए चीन सरकार समाज व अर्थव्यवस्था के तेज विकास और वित्तीय आय की स्थिर वृद्धि के आधार पर सैन्य व्यव में मामूली वृद्धि बनाए रखती है।
ली चाओसिंग ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहता है और रक्षात्मक राष्ट्रीय रक्षा नीति अपनाता रहता है। चीन का राष्ट्रीय रक्षा व्यव अन्य मुख्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम है। चीन की सीमित सैन्य शक्ति का प्रयोग राष्ट्रीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने में किया जाता है, जो अन्य देशों के लिए खतरा नहीं बनेगा। (मीनू)