चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति के 5वें पूर्णाधिवेश के प्रवक्ता चाओ छि चंग ने 2 तारीख को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें चीन के तिब्बती इलाके में कई लामाओं के आत्मदाह को लेकर बहुत दुख है ।दलाई ने एक तरफ लोगों से आत्मदाह न करने को कहा,दूसरी तरफ आत्मदाह करने वालों के साहस की खुली प्रशंसा की।इससे जाहिर है कि वह दोमुंह वाला आदमी है।
चाओ छि चंग ने कहा कि किसी भी आदमी को अपने प्राण को मूल्यवान समझना चाहिए।लामाओं को किसी उकसावे से प्रेरित होकर ऐसी उग्र कारवाई नहीं करनी चाहिए ।
चाओ छि चंग ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने मठों में रहने वाले लामाओं के पूजन-पाठ व जीवन के लिए सिलसिलेवार सुधारक कदम उठाये हैं,जिन में मार्ग ,जल व बिजली सप्लाई जैसे बुनियादी संस्थापन बनाना और सांस्कृतिक सेवा प्रदान करना शामिल है ।