Web  hindi.cri.cn
सीपीपीसीसी के वार्षिक पूर्णाधिवेशन की तैयारियां पूरी हुईं
2012-03-02 16:58:27

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी)की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का पांचवां पूर्णाधिवेशन 3 मार्च से शुरू होने वाला है,जो 13 तारीख तक चलेगा।अब इस का तैयारी-काम पूरा हो चुका है। इस पूर्णाधिवेशन के प्रेस- प्रवक्ता चाओ छी चेंग ने 2 तारीख को पेइचिंग में यह बात कही।

संवाददाता सम्मेलन में चाओ छी चेंग ने कहा कि इस साल चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना की शुरूआत है। अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में बहुत गहरा और जटिल बदलाव आने व देश में सुधार व विकास का कार्य भारी होने की स्थिति में सीपीपीसीसी ने देश के राजनीति, अर्थतंत्र, संस्कृति व समाज के निर्माण में पैदा हुए महत्वपूर्ण सवालों व लोगों की चिंता वाले मामलों की व्यापक जांच-पड़ताल व अध्ययन किया, समाज की स्थिति व लोगों की इच्छा को सक्रीय रूप से प्रतिबिंबित किया, कारगर रूप से राजनीतिक सलाह-मशविरा किया, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति व राज्य परिषद को अनेक महत्वपूर्ण रायें व सुझाव पेश किए। सीपीपीसीसी के विभिन्न कामों में नई नई प्रगति प्राप्त की गई। एक साल तक सीपीपीसीसी ने 6 हजार से अधिक प्रस्ताव पेश किए, जिनका विषय व्यापक है।

चाओ छी चेंग ने यह भी कहा कि होने वाले पूर्णाधिवेशन की विभिन्न तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 2 तारीख को दोपहर 12 बजे तक पूर्णाधिवेशन के सचिवालय को 792 प्रस्ताव व 429 भाषण-पत्र मिले हैं।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040