Web  hindi.cri.cn
चीन के दो वार्षिक सम्मेलनों पर विदेशों का ध्यान
2012-03-02 10:47:13

जल्दी ही शुरू हो रहे 11वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा तथा चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय कमेटी के पांचवें अधिवेशनों पर देश विदेश का बड़ा ध्यान गया, विदेशों में इन दो सम्मेलनों में आर्थिक मुद्दे और जनजीवन सवाल पर अधिक ध्यान दिया गया है।

सिंगापुर के अखबार ल्यानहे जाओबो में यह खबर दी गयी है कि चीनी मीडिया के सर्वेक्षण के मुताबिक इंटरनेट पर नेटीजनों में चीन के दो वार्षिक सम्मेलनों में चर्चित होने वाले सामाजिक गारंटी, आयों का बंटवारा और सामाजिक प्रबंध जैसे तीन विषय प्रमुख विषय हैं, इस से जाहिर है कि चीनी जनता में अपने हित से जुड़े सवालों पर अधिक ध्यान दिया गया है।

रूस के रूस चीन आर्थिक सहयोग केन्द्र के प्रधान ने कहा कि चीन का अर्थतंत्र विश्व आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए इंजन का काम आता है। चीन के वार्षिक सम्मेलनों में आर्थिक सवाल के बारे में चीन के रूख ध्यानाकर्षक है।

बीबीसी की वेबसाइट पर छपे लेख में चीन की रोजगारी नीति का उच्च मूल्यांकन किया गया है और कहा गया है कि चीन सरकार शहरों व गांवों के बीच असमानता को मिटाने केलिए प्रयास कर रही है।

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के चीन के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संवर्धन सोसाइटी के अध्याक्ष वु ह्वी छ्वो ने कहा कि चीन में जनजीवन के क्षेत्र में अनेक समस्याएं हल करने को बाकी हैं, मौजूदा दो वार्षिक सम्मेलनों में इन के समाधान की चर्चा होगी। तथ्यों से जाहिर है कि हर साल इन दोनों सम्मेलनों में जनजीवन से संबंधित सवाल प्रमुख और प्रभावकारी है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040