कल चैन्ने में क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडिज को 18 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जाने की अपनी उम्मीद को बनाए रखा है वहीं भारत की मुश्किलें बढ़ गईं है।
ग्रुप बी के इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश भी इंग्लैंड के हारने की उम्मीद लगाये बैठा था लेकिन जैसा कि कहा जाता है क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इंग्लैंड ने इसको साबित करते हुए वेस्टइंडिज पर 18 रनों से जीत दर्ज की।
जैसा की पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। धीमी पिच होने के बावजूद इंग्लैंड ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से ओपनर बैट्समैन मैट प्रायर ने 21 और एंड्रू स्ट्रॉस ने 31 रन बनाए। टीम का पहला विकेट 48 रनों के स्कोर पर मैट प्रायर के रूप में गिरा। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जोनाथन ट्रॉट ने संयम के साथ खेलते हुए 7 चौके की मदद से 38 गेंदों में 47 रन बनाए। ट्रॉट का विकेट देवेंद्र बिशु ने लिया। देवेंद्र बिशु का वर्ल्ड कप में यह पहला विकेट था। ट्रॉट के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और इंग्लैंड ने वेस्टइंडिज के सामने 243 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडिज को जीत के लिए 244 रन बनाने थे।
वेस्टइंडिज के तरफ से रसेल और बिशु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 और 3 विकेट झटके। रसेल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। जबकि बिशु ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके।
वेस्टइंडिज की टीम 243 रनों के जबाव में खेलते हुए पूरी टीम सिर्फ 225 रन ही बना सकी। वेस्ट इंडीज की तरफ से ओपनिंग करने उतरे क्रिस गेल तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट 43 रनों के निजी स्कोर पर ट्रेडवेस को दे बैठे। वहीं दूसरे खिलाड़ी स्मिथ, डेरेन ब्रावो, थॉमस और पोलर्ड कुछ खास नहीं कर सके और सभी सस्ते में ही पैवेलियन लौट गए। सैमी ने 41 रन बनाकर टीम को थोड़ी आशा जरूर दी लेकिन तेज खेलने के चक्कर में वे भी अपना विकेट गवाँ बैठे। सैमी ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 गेंदों में 41 रन बनाए। रसेन ने जहाँ गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया वहीं बल्लेबाजी से भी उन्होनें विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। रसेल ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। लेकिन उनका यह मेहनत किसी काम नहीं आया और वेस्टइंडिज की पूरी टीम 225 रनों पर ऑल आउट हो गई।
गौरतलब है कि इस जीत के साथ इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीदें जग गई है वहीं भारत के लिए मुश्किल नजर आ रहा है। अगर इस मैच में इंग्लैंड हार जाती तो भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुँच जाता। लोगों का नजर अब दक्षिण अफ्रिका और बांग्लादेश के बीच होने वाले अगले मैच पर है।