कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 45.4 ओवरों में 211 रन बनाए। कनाडा की तरफ से पटेल ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज ब्रेट ली के शानदार गेंदबाजी के आगे कनाडाई बल्लेबाज नतमस्तक हो गये। ब्रेट ली ने चार विकट लिए।
211 रनों के जबाव में उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट खोकर 35 ओवरों में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वाटसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 94 रन बनाए। वहीं हैडिन ने भी 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 88 रनों की अतिशबाजी पारी खेली। वाटसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आस्ट्रेलिया इस जीत के साथ अंक तालिका में सबसे उपर पहुँच गया है।