आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रिका की ओर से डुमिनी ने शानदार 99 रनों की पारी खेलकर आयरलैंड के सामने 272 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा। वहीं इंग्राम ने 43 गेंदो पर 7 चौके की मदद से 46 रन की अतिशी पारी खेलकर आयरलैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था दक्षिण अफ्रिका ने आयरलैंड को बड़े अंतर के साथ हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।
दक्षिण अफ्रिका के 272 रनों के जबाव में आयरलैंड की पूरी टीम महज 141 रनों के स्कोर पर ही सिमट गया। दक्षिण अफ्रिका की ओर से मोरकेल और पिटरसन ने 3-3 विकेट लेकर आयरलैंड टीम की रीढ़ ही तोड़ डाली। टीम में विलसन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 के आँकड़ा को भी नहीं छू पाया। आयरलैंड की पूरी टीम 33.2 ओवर में ही पैवेलियन लौट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रिका ने 131 रनों से जीत हासिल किया। और ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रिका 8 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे उपर पहुँच गया है।
दक्षिण अफ्रिका के जे पी डुमिनी को शानदार 99 रनों और 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।