कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में भारत ने नीदरलैंड को पाँच विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया है। भारत इस जीत के साथ अंक तालिका में 7 अंकों के साथ सबसे उपर बना हुआ है। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़े अंतर के जीत की आश लगा रखी थी लेकिन सफलता नहीं मिली।
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 46.4 ओवरों में 10 विकेट पर 189 रनों का लक्ष्य रखा। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था पीच के सपाट होने से नीदरलैंड के बल्लेबाज खासे परेशान दिखे। टीम की तरफ से ओपनरों ने 56 रनों की साझेदारी की लेकिन निश्चित इंटरवल पर भारत को विकेट भी मिलते रहे। मैच के आखिरी ओवरों में कप्तान बोरेन और बुखारी ने क्रमशः 38 और 21 रन नहीं बनाए होते तो न्यूजीलैंड की स्थिति और बदतर हो सकती थी।
भारत की तरफ से जहीर खान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि युवराज सिंह और पियूष चावला ने 2-2 विकेट लिए। पीयूष चावला अपने गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे और अपने अनुशाषित गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बाँधे रखा।
जबाब में भारत की पारी की शुरूआत काफी धमाकेदार रही। सहवाग और सचिन की जोड़ी ने मात्र 7 ओवरों में ही भारत का स्कोर 50 के उपर पहुँचा दिया था। लेकिन बाद में सहवाग 39 रनों के नीजि स्कोर पर अपना विकेट गँवा बैठे। सचिन भी सहवाग के बाद ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाए। एक समय तो भारत ने 99 के स्कोर पर चार विकेट गँवा दिया था। लेकिन बाद में बल्लेबाजी के लिए आए गंभीर ने युवराज के साथ मिलकर मैच को मुश्किल स्थिति में जाने से बचा लिया। युवराज ने नाबाद 51 रन बनाए।
युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।