कल श्रीलंका के पालेकेले स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धूल चटाया। न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 110 रनों के विशाल अंतर से हराया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर के चौथे गेंद पर ब्रैंडन मैकलम ने अपना विकेट रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर को दे बैठे। उसके बाद जेमी हाओ भी मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं टीक पाए और 29 गेंदो का सामना करने के बाद 4 रनों के निजी स्कोर पर उमर गुल की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।
इसके बाद रॉस टेलर और माइकल गुपटिल ने अपने घुआंधार बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के सामने 303 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। रॉस टेलर ने 124 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 131 रन बनाए। गुपटिल ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके की मदद से 57 रन बनाए। टीम में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए नेथन मैकलम और ओरम ने अतिशी बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर छक्कों और चौकों की बरसात कर दी। मैकलम ने 10 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाए जबकि ओरम ने 9 गेंदो पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
पिछले तीन मैचों में गेंदबाजी के बादशाह बने पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहीद अफरीदी कल के मैच में फिसड्डी साबित हुए और उन्हें केवल एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा। अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर सबसे महँगे गेंदबाज साबित हुए। रज्जाक ने 4 ओवरों में 49 रन दिए जबकि कोई सफलता नहीं मिली वहीं शोएब अख्तर ने 9 ओवर में 70 रन दिए और एक सफलता प्राप्त की।
पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के विशाल लक्ष्य 303 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 192 रन ही जुटा पाए। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए वहीं उमर अकमल ने 38 और उमर गुल ने 34 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।