जिम्बाब्वे ने स्पिनरों की मदद से वर्ल्ड कप ग्रुप ए मैच में सोमवार को कनाडा को 175 रन से हराकर पहली बार जीत का स्वाद चखा।
जिम्बाब्वे की तरफ से तैबू के 98 रनों और इरविन की 85 रनों की शानदार पारी की मदद से कनाडा के सामने जीत के लिए 298 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जबाव में कनाडा की टीम 123 रनों पर ही ढेर हो गई।
कनाडा के बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे की सटीक गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने पड़े।कनाडा की टीम विशाल लक्ष्य के आगे शुरूआत में ही लड़खड़ा गई और टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज 7 रनों के स्कोर पर ही पैवेलियन वापस लौट गए।
जिम्बाब्वे की तरफ से प्राइस ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। प्राइस के धारदार गेंदबाजी से कनाडा की पूरी टीम 123 रनों पर ही सिमट गई और जिम्बाब्वे 175 रनों से जीत गया।