Web  hindi.cri.cn
वेस्टइंडीज के सामने हुए ढेर हुए डच
2011-03-01 17:16:36

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित करने वाली नेदरलैंड वेस्टइंडीज के सामने ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, वहीं तेज़ गेंदबाज केमर रॉश ने हैट्रिक सहित छह विकेट चटकाए।

इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर नेदरलैंड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल व ड्वेन स्मिथ ने तेज़ शुरुआत दी और अर्धशतक लगाए। इसके बाद किरिन पोलार्ड ने आतिशी बल्लेबाजी कर डच गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इस तरह वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर मे आठ विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर बनाया। पोलार्ड ने 48वें ओवर में मुदस्सर बुखारी की गेंद को उड़ाने के फेर में रेन टेन दोइत्श को कैच थमाने से पहले केवल 27 गेंदें खेलीं और अपनी पॉवरपुल पारी में चार छक्के और पांच चौके जमाए। लेट आर्म स्पिनर पीटर सीलार (3/45) को छोड़कर हॉलैंड के बाकी गेंदबाज वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए।

हालांकि कोटला मैदान में मौजूद दर्शकों को नेदरलैंड के बल्लेबाजों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी। खासकर टेन डसकार्टा से, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने में कामयाब रहे थे। लेकिन सोमवार को डच बल्लेबाजी पटरी से ही उतर गयी। तेज गेंदबाज केमर रॉश (6/27) और ले ट आर्म स्पिनर सुलेमान बेन (3/28) ने शानदार बॉलिंग कर हॉलैंड को 31.3 ओवर में 115 रन पर ढेर कर वेस्ट इंडीज को जीत दिला दी। टॉम कूपर(नॉटआउट 55) और मुदस्सर बुखारी (24) ने सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। कूपर ने 72 गेंदे खेलीं और अपनी पारी में नौ चौके जड़े।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040