Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान ने फिर चखा जीत का स्वाद
2011-02-27 18:45:18

पाकिस्तान ने अपना जीत अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को 11 रनों से हरा दिया। कप्तान अफरीदी की घातक गेंदबाजी और मिस्बा-उल-हक की शानदार बल्लेबाजी की मदद से विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 11 रनों हरा दिया। श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर मिस्बा-उल-हक ने नॉट आउट 83 जबकि अफरीदी ने 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 277 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मिस्बा-उल-हक ने सबसे अधिक 83 रन बनाए और यूनुस खान ने 72 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के विशाल 278 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी रही। उपल थरंगा और दिलशान ने पहले विकेट के साझेदारी में 76 रन बनाए। श्रीलंका को पहला झटका थरंगा के रूप में लगा। इसके बाद दिलशान भी जल्दी ही चलते बने। इन दोनों के पैवेलिएन लौटने के बाद मैच श्रीलंका के हाथ से निकल गया। हालांकि चमारा सिल्वा ने हाफ सेंचुरी बनाकर टीम को वापस मैच में लाने के कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

पाकिस्तानी टीम के कप्तान अफरीदी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पाकिस्तान—277 रन

श्रीलंका—266 रन नौ विकेट

प्वांइट्स—पाकिस्तान 2, श्रीलंका 0

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040