1. गैरी कर्स्टन
विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज गैरी कर्स्टन के नाम है। गैरी ने 1996 के विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ 159 गेंदों में 188 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में कर्स्टन का स्ट्राइक रेट 118.23 था। हालांकि गैरी आजकल भारतीय टीम के कोच हैं।
2. सौरभ गांगुली
वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली यानी प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम है। उन्होंने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदों में 183 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 115.82 रहा।
3. कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग
विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर भारत के 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव व वर्तमान में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। जहां कपिल ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली, वहीं वीरू ने वर्तमान विश्व कप में बंग्लादेश के खिलाफ उद्घाटन मैच में धुआंधार 175 रन बनाए।
4. क्रेग विशार्ट
इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं जिम्बाब्वे के क्रेग विशार्ट हैं। क्रेग ने 2003 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ 151 गेंदों पर 172 रन बनाए।
5. एंड्रयू हडसन
विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के एंड्रयू हडसन। उन्होंने 1996 में नीदरलैंड के खिलाफ 132 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली।
6. इमरान नज़ीर
पाकिस्तान के बल्लेबाज इमरान नज़ीर विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर हैं, उन्होंने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 121 गेंदों में 160 रन बनाए।
7. मैथ्यू हैडिन
आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हैडिन इस सूची में सातवें नंबर पर हैं, उन्होंने 2007 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली।
8. सचिन तेंदुलकर
आंठवे नंबर पर महान बल्लेबाज व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 151 गेंदों में 152 रन बनाए।
9. एडम गिलक्रिस्ट
आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदों में 149 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कंगारूओं का वर्ल्ड कप पक कब्जा बरकरार रखा।
10. एवी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ए वी डिविलियर्स ने 2007 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 130 गेंदों में 146 रन बनाए।
11. अरविंद डिसिल्वा, श्रीलंका - 146 रन
12. राहुल द्रविड़, भारत – 145 रन
प्रस्तुतिः अनिल