कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए विश्व कप के सांतवे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहीर और ए बी डिविलियर्स नये गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में उभरे।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज ने शुरू मे ही दो विकेट गवाँ कर मैच को दक्षिण अफ्रीका के झोली में डाल दिया। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डैरेन ब्रेवो ने 82 गेंदों पर 73 की शानदार पारी खेलेते हुए टीम को थोड़ा राहत पहुँचाया। डैरेन ब्रेवो के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के 8 विकेट सिर्फ 89 रन ही जोड़ सके। टीम के सभी सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सके।
दक्षिण अफ्रीका ने जबावी हमला करते हुए डिविलियर्स के नाबाद 107 रनों की मदद से 43 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। डिविलियर्स ने 105 गेंदो में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 107 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के तरफ से इमरान ताहीर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले विश्व कप के पहले मैच में 4 विकेट झटककर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ डाली। ताहीर के गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम के खिलाड़ी पानी माँगते नजर आए। ताहीर ने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके। इमरान ताहीर मूल रूप से पाकिस्तान के हैं और वे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विश्व कप खेल रहे हैं।
ए बी डिविलियर्स को उसके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वेस्टइंडीज—222 रन ऑल आउट
दक्षिण अफ्रीका—223 रन तीन विकेट
प्वाइंट्स—दक्षिण अफ्रीका 2, वेस्टइंडीज 0