Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान ने दिखाया जीत का जलवा
2011-02-24 09:12:25

श्रीलंका में एक बार फिर दिखा पाकिस्तान का जलवा और इसी के साथ पाकिस्तान ने टीम की आलोचना करने वाले लोगों के मुँह पर ताला लगा दिया है। कल के मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उनकी टीम अभी भी दुनिया के शीर्ष टीमों में से एक है। पिछले कुछ समय से विवाद में चल रहे पाकिस्तानी टीम के लिए विश्व कप का अच्छा मौका है लोगों में टीम की छवी सुधारने का। टीम ने इस अवसर का बखूबी फायदा उठाते हुए जीत के साथ टीम की आलोचना करने वाले लोगों को करारा जबाव दिया है। पाकिस्तान ने केन्या के उपर शानदार 205 रनों का जीत दर्ज किया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शुरू में ही दो विकेट खो दिया लेकिन बाद में आए बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। पाकिस्तान ने केन्या के सामने 317 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें कामरान अकमल, युनुस खान, मिसबहुल हक और उमर अकमल के शानदार क्रमशः 55,50,65 और 71 रनों का योगदान था।

केन्या ने जबाबी हमला करते हुए खास शुरूआत नहीं की और हमेशा मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए। कप्तान शहीद अफरीदी बल्लेबाजी में अपना कमाल तो नहीं दिखा पाए लेकिन अपने चमत्कारी गेंदबाजी से केन्याई टीम की कमर ही तोड़ डाली। अफरीदी ने आठ ओवरों में 16 रन देकर पाँच विकेट झटके। अफरीदी ने कहा कि शोएब ने बहुत अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और टीम के सारे सदस्यों का भी अच्छा योगदान था और आगे के मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

उमर अकमल को शानदार 71 रनों, एक रन आउट और एक शानदार कैच के लिए प्लेयर ऑफ द् मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

पाकिस्तान—317 रन 7 विकेट

केन्या -- 112 रन ऑल आउट

प्वांइट्स—पाकिस्तान-2, केन्या-0

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040