महेला जयवर्धने और कप्तान कुमार संगकारा की शानदार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने कनाडा को 210 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस एकतरफा जीत से श्रीलंका ने विश्व कप में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों की विकेट बचाए रखकर रन बनाने की रणनीति कारगर साबित हुई। तिलकरत्ने दिलशान (50) से मिली अच्छी शुरुआत के बाद जयवर्धने (100) और कुमार संगकारा (92) ने पारी को संवारा और तीसरे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर सात विकेट पर 332 रन तक पहुंचाया।
वहीं कनाडा की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई। श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाजों ने हंबनटोटा की पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर कनाडा को 36.5 ओवर में 122 रन पर आउट कर दिया। कनाडा की तरफ से रिजवान चीमा ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि श्रीलंका के लिए नुवान कुलासेकरा और तिसारा परेरा ने तीन-तीन विकेट लिए। श्रीलंका की विश्व कप में रनों के लिहाज से यह दूसरी बड़ी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अंतिम क्षणों में भले ही तेजी से विकेट गंवाए लेकिन जयवर्धने और संगकारा का फॉर्म में होना एक सुखद संकेत था।