तेज़ गेंदबाज हामिश बैनेट (16/4) और जैकब ओरम (2/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में केन्या को 10 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 अंक हासिल कर लिए।
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में केन्याई टीम 23.5 ओवरों में महज 69 रनों पर ढेर हो गयी। जवाब में न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 8 ओवर में ही 72 रन बनाकर मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 39 रन बनाए जबकि ब्रैंडन मैकुलम ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 72 रन जोड़े।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन्या की शुरुआत अच्छी नही रही और उसके सलामी बल्लेबाज एलेक्स ओबान्दा 6 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज टीम साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए।