बांग्लादेश की टीम भी जवाब में जबरदस्त शुरूआत करते हुए भारत के लिए समस्या खडा़ कर दिया। लेकिन भारत के विशाल लक्ष्य के सामने विपक्षी बल्लेबाज दबाब में ही नजर आए। विशाल आंकड़े को छुने से पहले ही पूरी टीम 283 रनों पर धाराशायी हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सहवाग को दिया गया वहीं विराट कोहली विश्व कप के अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।
भारतीय पारी
विरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरूआत चौका के साथ किया तो लगा कि भारतीय टीम निश्चित ही बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। सहवाग ने मात्र 140 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बेहतरीन पारी खेलते हुए 175 रन बनाए। मैच के बाद सहवाग ने कहा कि उनका इरादा 50 ओवर तक खेलना था। भारतीय पारी को सचिन के रूप में पहला झटका तब लगा जब सचिन रन के दौड़ पड़े और सहवाग गेंद देखने में व्यस्त थे।
कोहली का शानदार शतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने बहुत संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा। इसी के साथ कोहली पहले विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने शानदार और संयम बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद शतक बनाया। कोहली ने सहवाग के साथ तीसरे विकेट के साझेदारी में शानदार 203 रन जोड़े।
ग्रुप बी- भारत बनाम बांग्लादेश
विजयी टीम—भारत 87 रनों से
भारत—370 चार विकेट
बांग्लादेश—283 नौ विकेट
अंक—भारत 2, बांग्लादेश 0