खूबसूरत पतझड़
चीन में पनशी `कोयला-लोहा शहर` के नाम से जाना जाता है।हां,यह शहर चीन का एक प्रमुख कोयला व लोहा उत्पादक केंद्र है।पुराने आद्योगिक अड्डे के रूप में इस शहर ने चीन के निर्माण व विकास में भारी योदगान किया है।
इस औद्योगिक शहर में आधुनिक इमारतों और विकसित मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुन्दर सुरम्य भी देखने को मिलती हैं।खासकर पतझड़ में मैपल-ट्री की लाल पत्तियां शहर की सुन्दरता में चार चांद लगा देती हैं।
यह शहर एक पहाड़ की तलहटी में स्थित है।पहाड़ मैपल-ट्री से ढका हुआ है।हर साल पतझड़ के समय मैपल-ट्री की पत्तियां लाल हो जाती हैं,तब पूरा पहाड़ लालिमा की दुनिया में बदल जाता है।इस पृष्ठभूमि में शहर का नजारा कैसा दिखता है?इस की कल्पना करना हर किसी के लिए मुश्किल नहीं है।जी हां,अविश्वासनीय सुन्दरता!इस के सिवा और क्या?
पतझड़ में इस शहर के कुछ पुराने व चहल-पहल वाले स्थल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं।इन स्थलों में आप स्थानीय विशेष स्वाद वाले व्यंजन—चोची,जो समोसे जैसा खाना है,पर उबले पानी में पकाया जाता है,खाने के लिए लाइन में खड़े लोगों की भीड़,सौदागरों के फूलगोभियों से लदी तिपहियों को चलाने और ग्राहकों को आकर्षित करने हेतु सुरीले धुनों में चिल्लाने तथा बच्चों के कंधों पर लकड़ी की डंडियां उठाए हुए एक दूसरे का पीछा करने का खेल खेलने आदि के दृश्य देख सकते हैं।ये सब अन्य आधुनिक शहरों में देखने को बहुत कम मिलते हैं।