चहल-पहल वाला रात्रि-बाजार
शीआन चीन में `13 राजवंशों की राजधानी` रहने के कारण मशहूर है।इस शहर के गली-कुचों में घूमते हुए अगर आप असावधानी बरते,तो संभवतः आप के पैर जमीन पर बिखरे प्राचीन इंटों के टुकड़ों से टकरा जाएंगे।हजारों वर्षों से पहले के छिंग राजवंश काल में बने सैनिकों व घोड़ों की आदमकद मूर्तियों का समूह,तायैनथा स्तूप और ह्वाछिनझी तालाब इस शहर के प्रमुख आकर्षक दृश्य हैं।हर साल बड़ी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक यहां आते हैं।
इस शहर में सुन्दर दृश्यों से विशेष व्यंजन जरा भी कम नहीं हैं।गोश्त व मटन की सूप,रोटी,नूडल और समौसे जैसे स्टीम ब्रेड अपने लजीज स्वादों से लोगों के मुंह में पानी लाते हैं।
शीआन शहर में खाने के लिए एक प्रसिद्ध सड़क है,जो कोई 600 साल पुराने घड़ी-मंडप के पीछे स्थित है।सड़क के दोनों किनारे भोजनालय एक के बाद एक सुव्यवस्थित रूप से खड़े हैं।कहा जाता है कि उन में हरेक का अपना-अपना विशेष व्यंजन होता है।जो लोग खाने में बड़ी रूचि रखते हैं,वे यहां अपना मंसूबा पूरा करवा सकते हैं।