Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले में विश्व ज्ञान का बंटवारा करें:आयरलैंड की राष्ट्रपति
2010-08-13 10:12:25

दोस्तो, हाल ही में आयरलैंड की राष्ट्रपति मैरी मैकलीस ने विशेष तौर पर चीन आकर शांगहाई विश्व मेले में आयरलैंड भवन दिवस की गतिविधि में भाग लिया। यात्रा के दौरान उन्होंने सी.आर.आई. को विशेष इन्टरव्यू दिया। उन के ख्याल से शांगहाई विश्व मेले ने विश्व के विभिन्न देशों को अपना-अपना ज्ञान दिखाने और आपसी ज्ञान का बंटवारा करने के लिये एक विस्तृत मंच पेश किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आयरलैंड चीन के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर बड़ा ध्यान देता है। आशा है आदान-प्रदान से आयरलैंड व चीन दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के बीच समझ व मित्रता को और मजबूत किया जा सकेगा।

आयरलैंड भवन ने विश्व मेले के उदघाटन से पहले लंबे समय तक तैयारी की है। और इस बार राष्ट्रपति के नेतृत्व में आयरलैंड के प्रतिनिधि मंडल ने आयरलैंड भवन दिवस से जुड़ी गतिविधि में भी भाग लिया। यह साबित हुआ है कि आयरलैंड सरकार शांगहाई विश्व मेले पर बड़ा ध्यान देती है। राष्ट्रपति मैकलीस की नज़र में आयरलैंड के शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने का लक्ष्य इस मंच द्वारा विश्व को अच्छी तरह से अपने को दिखाना है।

उन्होंने कहा, शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने से हमें आशा है कि हम अपने देश को अच्छी तरह से दिखा सकेंगे। हम अपनी प्रदर्शनी द्वारा इस विश्व मेले के मुद्दे अच्छा शहर, अच्छा जीवन में नया विषय शामिल करना चाहते हैं। चीन के प्रति आयरलैंड की जनता की बड़ी रुचि है। और हमें आशा है कि आयरलैंड भवन में प्रवेश करने वाले सभी चीनी पर्यटक हमारे देश की सुन्दरता को महसूस कर सकेंगे।

आयरलैड भवन विश्व मेले के अद्यान में सी. ब्लॉक में स्थित है। इस का मुद्दा है शहर की गुंजाइश तथा जनता के शहरी जीवन में बदलाव। भवन में कुल पांच प्रदर्शनी क्षेत्र हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न ज़मानों में आयरलैंड के शहरी जीवन की विशेषता दिखायी गयी है। भवन में जीवन से जुड़े तीन वास्तविक दृश्य दिखाये गये हैं। वे क्रमशः एक सौ वर्ष से पहले के गांव का लकड़ी का मकान, 50 वर्ष पहले का एक मंज़िला अपार्टमेंट, और वर्तमान में शीशे से बनाया गया उच्च स्तरीय विज्ञान व तकनीकी अपार्टमेंट है।

राष्ट्रपति मैकलीस ने कहा कि आयरलैंड भवन में दिखाये गये उन विषयों ने शहरीकरण की प्रक्रिया में गुंजाइश के कारगर प्रयोग और शहर के अनवरत विकास में आयरलैंड की विचार धारा प्रतिबिंबित की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व शहरीकरण के तेज़ विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में पर्यावरण प्रदूषण, ऊर्जा का अभाव आदि शहर से जुड़े मामले एक-एक करके हमारे सामने खड़े हुए हैं। लेकिन शांगहाई विश्व मेले ने आयरलैंड समेत विश्व के विभिन्न देशों को उन मामलों का समाधान करने में अपने-अपने उपाय दिखाने का मौका दिया है।

उन्होंने कहा, शांगहाई विश्व मेले में हम देख सकते हैं कि विश्व का लगभग हर देश शहरीकरण में मौजूद मामलों का समाधान करने का उपाय ढूंढ़ने में व्यस्त है। और उपाय ढूंढ़ने का सब से अच्छा तरीका आपस में विचार बांट कर ही किया जा सकता है। यह कहा जा सकता है कि शांगहाई विश्व मेला मानव ज्ञान को बांटने करने का एक मंच है।

आयरलैंड-चीन संबंध की चर्चा में राष्ट्रपति मैकलीस ने खास तौर पर दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता को मजबूत करने में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, संस्कृति लोगों के दिल की सही भावना की अभिव्यक्ति है। संगीत, नृत्य, गाना, और कहानी, अगर वे मानव की समान भावना प्रतिबिंबित कर सकते हैं, तो वे तेज़ी से अन्य लोगों के दिलों को भी छू सकते हैं। उदाहरण के लिये शायद आप को आयरलैंड की भाषा, आयरलैंड देश के बारे में मालूम न हो। लेकिन यह आप के रीवर डांस देखने में कोई बाधा नहीं डालता। आयरलैंड का परंपरागत टाप-डान्स नाटक रीवर डांस बहुत सुन्दर है। यह नाटक वर्ष 1995 की फ़रवरी में डबलिन में पहली बार प्रस्तुत किए जाने के बाद विश्व में 12 हजार बार प्रस्तुत किया जा चुका है, और दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 50 लाख तक पहुंच गयी है। हालांकि रीवर डांस वर्ष 2003 में पहली बार चीन आया, लेकिन उस का चीन के दर्शकों ने हार्दिक स्वागत किया। केवल पिछले वर्ष के अंत से चालू वर्ष के आरंभ तक अढ़ाई महिनों में यह नाटक चीन के 13 शहरों में 60 बार प्रस्तुत किया जा चुका है।

राष्ट्रपति मैकलीस ने कहा कि उन्हें आशा है कि आयरलैंड व चीन दोनों देशों के युवा एक दूसरे से सीख सकते हैं, आदान-प्रदान मजबूत कर सकते हैं, और दोनों देशों की मित्रता को गहन करने के लिये अच्छी नींव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा, हजारों चीनी विद्यार्थी आयरलैंड में पढ़ रहे हैं। हमें आशा है कि वे चीन में आयरलैंड की संस्कृति का प्रसार-प्रचार करने के दूत बन सकेंगे। साथ ही हमारे ज्यादा से ज्यादा आयरलैंड युवा भी पढ़ने के लिये चीन आए हैं। दोनों देशों के युवा अपनी आंखों से एक दूसरे देशों की संस्कृति देख सकते हैं। यह भविष्य में और मजबूत व गहरी मित्रता के लिये हमारे द्वारा की गयी कोशिश है।(चंद्रिमा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040