Web  hindi.cri.cn
विश्व मेले से जुड़ी यादें रखने वाले लोग
2010-07-30 10:00:32

दोस्तो, विश्व मेले के उद्यान में लोग अलग-अलग भूमिका अदा करते हैं। कुछ लोग पर्यटक हैं, कुछ लोग स्वयंसेवक हैं, और कुछ कर्मचारी। लेकिन विश्व मेले में उन सभी के एक जैसे शौक हैं, विश्व मेले से जुड़ी यादें संजोकर रखना।

शांगहाई में रहने वाली लड़की च्यांग यू विश्वविद्यालय की एक छात्रा हैं। विश्व मेले के उद्घाटन के बाद तीसरे दिन उन्होंने साथियों के साथ विश्व मेले की यात्रा की। उसी दिन उन्होंने उद्यान का द्वार खुलते समय प्रवेश किया और देर रात बाहर गये। उन्होंने यूरोपीय क्षेत्र के हर एक भवन का दौरा किया। हालांकि बहुत थके थे, लेकिन वे बहुत खुश थे। बीस दिनों के बाद च्यांग यू ने फिर एक बार सहपाठियों के साथ विश्व मेले के उद्यान में प्रवेश किया। लेकिन इस बार वह कुछ और करना चाहती हैं। च्यांग यू ने अपने हाथों में विश्व मेले का पासपोर्ट दिखाते हुए संवाददाता से कहा कि, इस बार मैं पासपोर्ट जुटा रही हूं। पिछली बार जब हम 3 मई को यहां आये, तो विश्व मेले के सभी पासपोर्ट बेचे जा चुके थे। इस बार हम पासपोर्ट खरीदने में सफल रहे हैं। इसलिये मैं उन पर मुहर लगाने के लिये विश्व मेले में फिर आयी हूं।

च्यांग यू के हाथों में विश्व मेले के पासपोर्टों पर अमेरिका भवन व मैक्सिको भवन की छाप लगी हैं। संवाददाता ने पासपोर्ट गिने, वाह, दस से ज्यादा हैं। च्यांग यू ने कहा, मेरे सहपाठी के पास भी दस पासपोर्ट हैं। वे सभी हमारे सहपाठियों व रिश्तेदारों के हैं। यह पासपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण है, जिस पर सभी छाप लगाने की ज़रूरत है। क्योंकि यह मेरे प्रेमी की माता के लिये है, वे डा ल्येन में हैं, और विश्व मेले देखने का मौका नहीं मिल सका। इसलिये मैं यह पासपोर्ट एक उपहार के रूप में उन्हें देना चाहती हूं।

वास्तव में च्यांग यू जैसे विश्व मेले के पासपोर्ट के दीवानों की संख्या कम नहीं है। उन्हें विभिन्न संस्करण वाले विश्व मेले के पासपोर्टों को इकट्ठा करने में खूब मज़ा आया। और वे पासपोर्टों पर सभी छाप लगाने के लिये भवनों के बीच दौड़ने में व्यस्त भी हैं। उद्यान में विश्व मेले से जुड़ा सामान बेचने वाली विशेष दुकानों में आप हमेशा विश्व मेले के पासपोर्ट खरीदने वाली भीड़ देख सकते हैं।

विश्व मेले के दौरान न सिर्फ़ शांगहाई विश्व मेले से जुड़े बहुत विशेष यादगार चीजे़ बेची जाती हैं, बल्कि हर भवन में अपनी अपनी विशेषता वाली वस्तुएं भी मिलती हैं। उनमें भिन्न-भिन्न तरीकों वाले यादगार-बिल्लों को पर्यटक सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं। और कुछ भवनों के कर्मचारी व स्वयंसेवक विश्व मेले की अपनी यादें समृद्ध बनाने के लिये अन्य भवनों के कर्मचारियों के साथ बिल्लों का आदान-प्रदान करने में व्यस्त हैं। शांगहाई व्यवसायिक कॉलेज की छात्रा हो सान तो उनमें से एक हैं। उनके कपड़े पर विश्व मेले के रंगबिरंगे बिल्ले रखे हुए हैं। हर एक बिल्ले के पीछे हो सान एक कहानी सुना सकती हैं।

उन्होंने कहा यह थाइलैंड भवन का है, और यह अमेरिका भवन का। लेकिन मुझे इच्छा नामक ये बिल्ले सबसे ज्यादा पसंद हैं। उनके कुल सांत रंग हैं। और उन पर दिखायी गयी संख्या माह की प्रतिनिधि है। हम स्वयंसेवक हर दो दिन एक माह-बिल्ला हासिल कर सकते हैं। ये सभी बिल्ले विश्व मेले में मेरे स्वयंसेवक के रूप में काम करने के अनुभव का द्योतक हैं।

विश्व मेले से जुड़ी यादें रखने वाले लोगों में बोलीविया से आए एफ़ निकोलस एक विशेष संग्राहक हैं। उन्हें अपने नाम का संग्रह करने का बड़ा शौक है।

विश्व मेले के उद्यान में बोलीवियाई युवक निकोलस का मुख्य काम मध्य अमेरिका के संयुक्त भवन में स्थित बोलीविया क्षेत्र में अपने देश की दस्तकारी की कृति बेचना है। हाल के दो दिनों में पर्यटकों को बोलीविया की दस्तकारी की कृति से जुड़ी ज्यादा जानकारियां देने के लिये उन्होंने एक चीनी स्वयंसेवक च्यांग थिंग का आमंत्रण भी किया। खाली समय में निकोलस हमेशा च्यांग थिंग से चीनी अक्षर लिखना सीखते हैं।

आप कैसे हैं?यह मेरा नाम है निकोलास।

निकोलास ने ध्यान से कागज़ पर चीनी भाषा में अपना नाम लिखा। उन्होंने गर्व के साथ संवाददाता से कहा कि, मैं यह जानना चाहता हूं कि विदेशी भाषाओं में मेरा नाम कैसे लिखा जाता है?मैं कोरियाई भाषा में अपना नाम भी लिख सकता हूं। क्योंकि हर दिन काम करने में व्यस्त हूं, इसलिये अभी तक मैंने केवल लैटिन अमेरिका के कुछ भवनों का दौरा किया। मुझे चिली भवन पसंद आया। अगर समय होता, तो मैं चीनी भवन देखने जाऊंगा। क्योंकि वह बहुत बड़ा है, और यहां के सबसे ध्यानाकर्षक भवनों में से एक है।

अब, जब अन्य देशों के पर्यटक यहां आए, तो निकोलस ने अपने देश की दस्तकारी की कृति का परिचय देने के साथ साथ उनसे विदेशी भाषा में अपना नाम लिखना भी सीखा। खास तौर पर उन एशियाई देशों की भाषाएं उनके लिये बहुत आकर्षक हैं। निकोलस को आशा है कि विश्व मेले के दौरान वे ज्यादा से ज्यादा विदेशी भाषा में अपने नाम की लिपि इकट्ठा कर सकेंगे।

दोस्तो, विश्व मेले में कुछ लोग पासपोर्ट पर छाप लगाने, कुछ लोग बिल्ले संग्रह करने और कुछ लोग अपने नाम का हस्ताक्षर इकट्ठा करने से विश्व मेले से जुड़ी अपनी अपनी यादें रख रहे हैं।(चंद्रिमा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040