Web  hindi.cri.cn
"2010 चीनी शहर चुनाव "गतिविधि
2010-05-31 13:12:32

सीआरआई आनलाइन के मुताबिक चीन के पर्यटन शहरों की सुन्दर छवि दिखाने तथा सारी दुनिया को चीनी पर्यटन शहरों के बारे में जानकारी देने केलिए चाइना रेडियो इंटरनेशनल के आनलाइन वेबसाइट ने अप्रैल से औपचारिक रूप से"2010 चीनी शहर चुनाव यानी विश्व भर के नेटीजनों द्वारा चीनी पर्यटन नगर का चुनाव"आनलाइन गतिविधि शुरू की जो इस साल के नवम्बर के अंत तक चलेगी।

इस चुनाव गतिविधि के दौरान सारे विश्व के विभिन्न स्थानों से चीनी शहरों की सिफारिश मांगी जाएंगी और चुनाव के परिणाम सारे विश्व के सामने सार्वजनिक किए जाएंगे।

सीआरआई आनलाइन चीन की प्रमुख राष्ट्रीय प्रेस वेबसाइटों में से एक है। वह हमेशा चीन के रूख व दुनिया की दृष्टि को प्रसारित करने के सिद्धांत पर कायम है। सीआरआई आनलाइन की सब से अधिक विदेशी भाषा में कार्यक्रम पेश करने की श्रेष्ठता है और चीन व विदेशों के बीच आदान प्रदान का उत्तम मंच है। 2009 में" चीन से रिश्ता, दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्रों के चुनाव" की गतिविधि की सफलता तथा चीनी व विदेशी भाषाओं में मल्टी मीडिया की रिपोर्टों के चलते सीआरआई आनलाइन विश्व भर के नेटीजनों में काफी नामी हो गया और उस का प्रभाव भी अधिक बढ़ा है।

"2010 चीनी शहर चुनाव " यानी नेटीजनों द्वारा श्रेष्ठ चीनी पर्यटन शहरों की सिफारिश करने की आनलाइन गतिविधि सीआरआई का इस साल का एक ब्रांडेड कार्यक्रम है। यह गतिविधि सीआरआई आनलाइन में विभिन्न भाषाओं की वेबसाइटों पर तथा देशी विदेशी साझेदार मीडिया संस्थाओं के सहयोग से की जाती है और वेबसाइट पर मत डालने के जरिए सारी दुनिया के नेटीजनों से चीन के पर्यटन शहरों का मूल्यांकन मांगा जाता है और इस के माध्यम से चीन के श्रेष्ठ पर्यटन शहरों को विश्व के सामने अपनी अद्भुत मोहन शक्ति दिखाने का मौका दिया जाएगा और चीन की विशेष पर्यटन संस्कृति व सांस्कृतिक संसाधनों के संदर्भ में विश्वव्यापी नेटीजनों को जानकारी दी जाएगी। इस प्रकार की गतिविधि चीन में अब तक की प्रथम कोशिश है।

पर्यटन शहरों का चुनावः निरी चीनी विशेषता और अनुठी मनोहरता का सिद्धांत

चीनी राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति शानदार और लम्बी पुरानी है, चीन की विशाल भूमि में जो अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलता है, वह सब विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर बरबस आकर्षित करता है। चीन के विभिन्न स्थानों के शहरों की अलग अलग भौतिक विशेषता तथा उन की लम्बी ऐतिहासिक संस्कृति लोगों को विविधता का अनुभव प्रदान करती है। विशेषज्ञों की रायों और प्रचलित अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर गतिविधि आयोजक ने निरी चीनी विशेषता व अनुठी मनोहरता के सिद्धांत पर कायम रहते हुए विजेता शहर के लिए जो शर्तें लगायी हैं, वह इस प्रकार हैः शहर के दृश्य अनुठे दर्शनीय हो, शहरी वातावरण सुरक्षित, सुविधापूर्ण और सामंजस्यपूर्ण हो, नागरिक मित्रता के साथ स्वभाव में नेक व उदार हों एवं शहर आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से सुसज्जित हो।

बहु-भाषाओं में गतिविधि, नयी मीडिया फार्मुले से चीन का शोभ बढ़ाया जाएगा।

समूची आनलाइन गतिविधि में क्रमशः चीनी व अंग्रेजी आदि 31 भाषाओं की वेबसाइटें भाग लेंगी और चतुर्मुखी तौर पर रिपोर्टें दी जाएंगी। 31 भाषाओं में चीनी, अंग्रेजी, जापानी, कोरियाई, रूसी, मलेशियाई, फ्रांसीसी, जर्मन, स्पेनिश, थाई, हिन्दी, इटालिइन, पुर्तगाली, युक्राई, इंडोनिशियाई, हिबरी, अरबी, तुर्क, फिलपाइन, क्रोशियाई, वियतनामी, मंगोलियाई, बंगाली, बर्मी, चेक, हंगरी, पोलिश, सेल्वियाई, लाओसी, नेपाली और रूमानियाई शामिल हैं। विभिन्न भाषाओं की वेबसाइट खुद अपनी साइट पर चुनाव में शामिल शहरों के बारे में जानकारी देने के अलावा विभिन्न देशों की साझेदार मीडिया संस्थाओं के साथ सहयोग कर सर्वतौमुखी तौर पर रिपोर्ट भी देंगी, ताकि मौजूदा चुनाव गतिविधि को संबंधित देशों में सफलता मिल सके।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040