2010 शांगहाई विश्व मेला 41वां विश्व मेला है, जो 1 मई से 31 अक्तूबर तक चीन के शांगहाई में आयोजित हो रहा है। वर्तमान विश्व मेला चीन द्वारा आयोजित प्रथम विश्व मेला है। शांगहाई विश्व मेले का मुख्य विषय हैः अच्छा शहर, अच्छा जीवन । शांगहाई विश्व मेले में कुल 45 अरब चीनी य्वान की पूंजी डाली गयी है, जो विश्व मेले के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।
2010 शांगहाई विश्व मेले के प्रदर्शनी हॉल नानफू पुल एवं लुफू पुल के बीच फैले हैं, जो शांगहाई की ह्वांगफू नदी के दोनों किनारों पर स्थित हैं। विश्व मेले के उद्यान का क्षेत्रफल 5.28 वर्ग किलोमीटर है, जो फूशी एवं फूतुंग दो भागों में विभाजित है। फूतुंग का क्षेत्रफल 3.93 वर्ग किलोमीटर है, जबकि फूशी का क्षेत्रफल 1.35 वर्ग किलोमीटर है।