हम बड़ी खुशी से आप को बताना चाहते हैं कि हाल ही में इंटरनेट पर चीनी नेटिज़नों के बीच आयोजित चीन के दस सब से बड़े प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मित्रों के चुनाव में भारत के डाक्टर द्वारकानाथ कोटनिस निर्वाचित हुए हैं। इस के प्रति हम आप को हार्दिक बधाई देते हैं ।
इस साल की 1 अक्टूबर चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। चीन के दस सब से प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मित्रों का चुनाव इस दिवस को मनाने के लिए आयोजित सिलसिलेवार गतिविधियों में से एक है । इस गतिविधि का विषय पिछले सौ वर्षों में चीन को सब से बड़ी सहायता देने वाले या चीन के साथ सब से गहरे संबंध रखने वाले विदेशी दोस्तों का चुनाव करना है ।इस गतिविधि के आयोजन का लक्ष्य यह है कि अधिकाधिक चीनी लोग इन विदेशी मित्रों के बारे में जानकारी पाएंगे और उन को सदा याद रखेंगे ,जिन्होंने चीन के निर्माण में हाथ बटांया था और चीन की मैत्री में अभूतपूर्व योगदान किया था ।यह गतिविधि चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ , चीनी राजकीय विदेशी विशेषज्ञ मामलात ब्यूरो और चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी है ,जिस में विभिन्न जगतों के व्यापक लोगों ने भाग लिया ।चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद यह इस तरह की पहली गतिविधि मानी जाती है ।
यह गतिविधि 31 अगस्त से शुरू हुई और उसे चीनी नेटिजनों की ओर से उत्साह भरी प्रतिक्रियाएं मिलीं । 10 अक्टूबर के वेबसाइट मतदान के अंतिम दिन तक 5 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों ने अपना वोट डाला ।जन दैनिक अखबार ,सी सी टी वी समेत चीन के मुख्य मीडियाओं और दसियों वेब साइटों ने इस गतिविधि की रिपोर्टें दी या उसका प्रचार किया । 12 अक्टूबर को इस गतिविधि के जरिये चीन के दस सब से मशहूर अंतरराष्ट्रीय मित्र औपचारिक रूप से निर्वाचित हुए ,जिन में भारत के डाक्टर द्वारकानाथ कोटनिस भी शामिल हैं ।निकट भविष्य में हम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करेंगे और निर्वाचित मित्रों व उन के परिवारों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र व स्मृति मेडल प्रदान करेंगे ।
इस के अलावा हम ने स्वर्गीय डाक्टर कोटनिस की पत्नी श्रीमती क्वो छिंग लेन को यह खबर दी है ।
चीन के दस सब से प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मित्र चुनाव गतिविधि आयोजन समिति