चीनी जन वैदेशिक मैत्री संघ, चीनी स्टेट विदेशी विशेषज्ञ कार्य ब्यूरो और चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा आयोजित"चीन से रिश्ता.दस सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय मित्र"चयन कार्यक्रम का समाज में व्यापक प्रभाव हुआ है।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के अलावा, चीनी केंद्रीय टी वी स्टेशन, जन दैनिक एवं जन वेबसाइट, शिनह्वा वेबसाइट व शिनलांग वेबसाइट आदि ने संबंधित खबरें दी हैं। इसके साथ -साथ, इन कार्यक्रमों का इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों ने भी काफी स्वागत किया है।
उल्लेखनीय बात यह है कि थाईलैंड के प्रधान मंत्री ने 16 नवंबर को प्रधान मंत्री भवन में यात्रा पर आये चीनी न्यूज़ प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते समय भी कहा कि उन्हें खुशी है कि कुमारी सिरिदोरन भी चीनी इंटरनेट यूज़रों द्वारा "चीन से रिश्ता.दस सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय मित्र"चुनी गयी हैं। यह इस बात का द्योतक है कि थाईलैंड व चीन के बीच आवाजाही और प्रचुर हो गयी है।
इसके अलावा, चीन स्थित स्पैनिश राजदूत, चीन स्थित यूरोपीय संघ के राजदूत एवं चीन के मशहूर राजनयिक वू च्यैन मीन आदि ने भी इस कार्यक्रम का सक्रिय मूल्याकन किया।