पहला दिन,11 अगस्त
11 अगस्त को पेइचिंग से सुबह 9 बजे उड़ान भर कर साढे तीन घंटे के सफर के बाद बेजिंग की चिपचिपाहट भरी उमस और गर्मी से निजात पा कर हम युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग पहुंचे जो अपने सारा साल सदाबहार मौसम के कारण वसंत के शहर के नाम से भी मशहूर है.दोपहर का भोजन करने के बाद हम युन्नान का राष्ट्रीय जनजाति गांव देखने गए.गांव में चीन की और विशेष कर युन्नान प्रांत में रहने वाली लगभग सभी जनजातिओं के गांव,उनकी कला,हस्तशिल्प के नमूने इस गांव में देखने को मिलते हैं.यदि आप को कभी चीन यात्रा करने का मौका मिले,और समय इतना ही हो कि एक ही प्रांत देखा जा सकता हो,तो युन्नान प्रांत आएं。 युन्नान प्रांत चीन का छठा सब से बड़ा प्रांत है,यहां चीन की दो तिहाई जनजातियां बसती हैं,और चीन में पाए जाने वाली आधी वनस्पतियां और पशुओं का भी यह निवास स्थान है.और यहां आ कर यदि आप को सारा प्रांत घूमने का मौका न मिले युन्नान के राष्ट्रीय गांव का दौरा अवश्य करें,यहां आप को चीन की जनजातियों के जीवन की एक झलक देखने को मिल जाएगी.
रात का भोजन युन्नान ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन के निदेशक की ओर से था.भोजन में युन्नान प्रांत में पाए जाने वाले कई प्रकार के विशेष मशरुमों की सब्जी,और अन्य बेहद स्वादिष्ट पकवान शामिल थे.
कल सुबह जल्दी निकलना है तहुंग जाने के लिए...तहुंग खुनमिंग से सारे दिन का रास्ता है.सारा रास्ता बस से तय होगा.