Web  hindi.cri.cn
पहला दिन,11 अगस्त
2009-08-12 17:18:11
चीनी लोक गणराज्य की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर सी आर आई ने हमें मौका प्रदान किया कि हम बेजिंग जैसे बड़े विकसित और आधुनिक शहरों से दूर चीन के उन सीमांत क्षेत्रों का दौरा करें जो चमक दमक और खबरों की दुनिया से अलग-थलग पड़े रहते हैं और वहां जा कर लोगों के जीवन,उन की सामाजिक आर्थिक स्थिति ,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में हुए विकास का आंखों देखा हाल आप तक पहुंचाएं.यह पूरी तरह से सच है किसी भी देश,समाज के विकास की सही तस्वीर शहरों में चमचमाती नियोन लाईटस को देख कर नहीं लगाई जा सकती. हमारा दौरा 11 तारीख को शुरु हुआ.

पहला दिन,11 अगस्त

11 अगस्त को पेइचिंग से सुबह 9 बजे उड़ान भर कर साढे तीन घंटे के सफर के बाद बेजिंग की चिपचिपाहट भरी उमस और गर्मी से निजात पा कर हम युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग पहुंचे जो अपने सारा साल सदाबहार मौसम के कारण वसंत के शहर के नाम से भी मशहूर है.दोपहर का भोजन करने के बाद हम युन्नान का राष्ट्रीय जनजाति गांव देखने गए.गांव में चीन की और विशेष कर युन्नान प्रांत में रहने वाली लगभग सभी जनजातिओं के गांव,उनकी कला,हस्तशिल्प के नमूने इस गांव में देखने को मिलते हैं.यदि आप को कभी चीन यात्रा करने का मौका मिले,और समय इतना ही हो कि एक ही प्रांत देखा जा सकता हो,तो युन्नान प्रांत आएं。 युन्नान प्रांत चीन का छठा सब से बड़ा प्रांत है,यहां चीन की दो तिहाई जनजातियां बसती हैं,और चीन में पाए जाने वाली आधी वनस्पतियां और पशुओं का भी यह निवास स्थान है.और यहां आ कर यदि आप को सारा प्रांत घूमने का मौका न मिले युन्नान के राष्ट्रीय गांव का दौरा अवश्य करें,यहां आप को चीन की जनजातियों के जीवन की एक झलक देखने को मिल जाएगी.

रात का भोजन युन्नान ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन के निदेशक की ओर से था.भोजन में युन्नान प्रांत में पाए जाने वाले कई प्रकार के विशेष मशरुमों की सब्जी,और अन्य बेहद स्वादिष्ट पकवान शामिल थे.

कल सुबह जल्दी निकलना है तहुंग जाने के लिए...तहुंग खुनमिंग से सारे दिन का रास्ता है.सारा रास्ता बस से तय होगा.

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040