ब्रिक्स का तीसरा शिखर सम्मेलन 14 अप्रैल को दक्षिण चीन के सानया शहर में आयोजित होगा। चीन स्थित ब्राजील के राजदूत क्लोडोल्डो हुगुनेए फिल्हो ने हाल में कहा कि ब्राजील ने आशा जतायी है कि ब्रिक्स देश अपनी शक्ति बढ़ाएंगे और अन्तरराष्ट्रीय मंच में और अहम भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि नवोदित देशों के विकास से जाहिर है कि विश्व अर्थतंत्र का केन्द्र विकासशील देशों में स्थानांतरित हुआ है। वित्तीय संकट के एक बार फिर होने से बचने के लिए विश्व मुद्रा व वित्तीय व्यवस्था को सुधारना चाहिए, ताकि इससे और मजबूत बन सके।
(ललिता)