जापानी पुलिस ने पुष्ट किया कि 27 मार्च को 15 बजे तक भूकंप और सूनामी से कुल 10 हजार 6 सौ 68 लोग लोगों की मौत हुई और अन्य 16574 लापता हैं।
जापान के उत्तर पूर्व समुद्री क्षेत्र में 11 मार्च को रिक्टर पैमाने पर 9.0 तीव्रता वाला भूकंप आया था। फिर देश के उत्तर पूर्वी समुद्र तटीय क्षेत्र में सुनामी आया, जिससे भारी हताहती हुई व संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा।