फुकुशिमा नम्बर एक नाभिकीय बिजली घर के दूसरे व पांचवें जनरेटर-सैट में बिजली सप्लाई होने के बाद 21 मार्च को पहले व छठे जनरेटर-सैट के बाहरी हिस्सों में बिलजी-आपूर्ति बहाल हो गई। अन्य जनरेटर-सैटों के बाहरी हिस्सों में बिलजी-आपूर्ति क्रमशः बहाल होने की संभावना है, जिससे शीतलक प्रणाली बहाल होगी। जापानी प्रधानमंत्री नाओटो कान ने कहा कि स्थिति कदम ब कदम सुधार हो रही है।
कई दिनों के कूलिंग काम के बाद नाभिकीय बिजली घर के सभी 6 जनरेटर-सेटों का सतही तापमान सौ डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। इसे लेकर जापानी प्रधानमंत्री नाओटो कान ने 21 मार्च को आश्वासन प्रकट करते हुए कहा कि हालांकि संकट से अभी छुटकारा नहीं मिला है लेकिन इसके दूर होने की संभावना अधिक है। आशा है कि संबंधित पक्ष कोशिश जारी रखेंगे।
उधर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जापानी नाभिकीय दुर्घटना के नवीनतम विकासक्रम से अब भी चिंतित है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणू ऊर्जा संस्था के महानिदेशक युकियो अमाटो ने 21 मार्च को वियना में हुई इस संगठन की परिषद की विशेष मीटिंग में दोहराया कि फुकुशिया नाभिकीय बिजली घर की स्थिति बहुत गंभीर बनी रही है, लेकिन कुछ सक्रिय प्रगति भी प्राप्त हुई है।
(ललिता)