अंतर्राष्ट्रीय आणुविक ऊर्जा एजेंसी की परिषद की विशेष बैठक में चीनी प्रतिनिधि-मंडल ने यह विचार व्यक्त किया कि अंतर्राष्ट्रीय आणुविक ऊर्जा एजेंसी परमाणु घटना से आपात निपटने में और बड़ी भूमिका अदा करनी चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय आणुविक ऊर्जा एजेंसी ने 21 तारीख को वियना स्थित अपने मुख्यालय में तदर्थ बैठक बुलाई,जिसमें एजेंसी के महानिर्दशक युकिया अमानो ने अपनी हालिया जापान-यात्रा और जापानी फुकुशिया दायची परमाणु संयंत्र की घटना के नवीनतम विकासक्रम की जानकारी दी।
अंतर्राष्ट्रीय आणुविक ऊर्जा एजेंसी में स्थाई चीनी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख सदस्य ह्वांग व्यी ने अपने बयान में कहा कि चीन ने देखा है कि एजेंसी ने जापान में परमाणु घटना घटित होने के बाद तरह-तरह के प्रयत्नों से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने में हुई शुरूआती देरी जैसी कमियों को दूर किया है।चीन को उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी आगे भी अपनी नेतृत्वकारी भूमिका अदा करते हुए समंवय बिठाने का काम करेगी,परमाणु घटना से निपटने में एजेंसी के भीतर और सभी सदस्य देशों के विभिन्न संसाधनों का सही प्रयोग करते हुए जापान को जरूरतमंद मदद देगी और जितना हो सके,परमाणु घटना के प्रभाव को उतना ही कम करने की कोशिश करेगी।