जापान में आये भूकंप तथा सुनामी के कारण इस वर्ष घरेलू जी.डी.पी. में 0.5 प्रतिशत की कमी आएगी और पुनर्निर्माण-कार्य में करीब पांच साल लगेंगे।विश्व बैंक की 21 मार्च को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट के अनुसार, जापान में आये भूकंप व सुनामी से हुआ असर मुख्य तौर पर इस साल के पहले उत्तरार्द्ध में दिखाई देगा।पुनर्निर्माण कार्य के शुरू होने के साथ-साथ आने वाली कई तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि जापान में आये भूकंप से 1 खरब 23 अरब~2 खरब 35 अरब डॉलर का नुकसान पहुंचा है,जो जापान की जी.डी.पी. के 2.5~4 प्रतिशत भाग के बराबर है।अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में पुनर्निर्माण के लिये सरकार 12 अरब डॉलर खर्च करेगी,जबकि अगले वित्तीय वर्ष में और ज़्यादा खर्च किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पावधि में जापान में उपभोग की मांग तथा उद्योग के उत्पादन में कमी आने से एशिया के दूसरे आर्थिक समुदायों पर इस का कुप्रभाव पड़ेगा।
(लिली)