जापान में जबरदस्त भूकंप के बाद नौवें दिन बचावकर्मियों ने 20 तारीख को मियागी केन में ढह गए एक रिहाइशी मकान से दो व्यक्तियों को जीवित बचा लिया है।
जापानी एएचके के अनुसार ये दो भाग्यशाली हैं 80 वर्षीया बूढ़ी मां और उन का 16 वर्षीय पोता।जब पुलिसकर्मियों का एक दल मकान से गुजर रहा था,तो पोते ने मकान की छत पर मदद की गुहार लगाई और बचावकर्मियों ने उस की आवाज सुनकर आंशिक रूप से तबाह हुए मकान में जाकर उसे और उस की दादी को जीवित बाहर निकाल लिया।
रिपोर्टों के मुताबिक भूकंप आने के वक्त वे दोनों मकान के रसाई-घर में फंस गए।भूकंप के बाद पिछले 9 दिनों में उन्होंने दही खाने से किसी तरह काम चलाया।राहत मिलने के बाद दादी ने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई,लेकिन उन के पोते का तापमान कुछ नीचे रहा।