एन.एच.के की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से प्रभावित वित्तीय बाज़ार को उतार चढ़ाव से रोकने व प्रभावित क्षेत्रों में वित्तीय संस्थाओं के धन की आपूर्ति गारंटी करने के लिये जापानी केंद्रीय बैंक यानी बैंक ऑफ जापान ने 14 मार्च सुबह को अल्प अवधि वित्तीय बाज़ार में 70 खरब जापानी येन का निवेश किया, जो अभी तक जापानी केंद्रीय बैंक की सबसे बड़ी राशि है।
इसके अलावा असाही शींबून के मुताबीक जापानी केंद्रीय बैंक ने फ़ैसला किया है कि वित्तीय संस्थाओं की वित्तीय सहायता को बढ़ाने के लिये 16 तारिख के बाद और 30 खरब जापानी येन का निवेश किया जाएगा। इस तरह निवेश की कुल रकम 100 खरब जापानी येन पहुंच जाएगी। साथ ही जापानी केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि भविष्य में वे बाज़ार के रुझान पर ध्यान देंगे। अगर आवश्यकता पड़ती, तो शीघ्र ही वित्तिय सहायता भी देंगे।