चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 14 मार्च को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने स्वेच्छा से आर्थिक वृद्धि दर को कम किया है जिस का मकसद है कि चीनी आर्थिक विकास के तरीकों में बदलाव चाहता है। चीन आर्थिक विकास को विज्ञान व तकनीक की प्रगति एवं श्रमिकों की गुणवत्ता को उन्नत करने पर निर्भर करेगा और आर्थिक वृद्धि की गुणवत्ता व लाभांश को निरंतर बढ़ाएगा।
12वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार, चीन ने आर्थिक वृद्धि दर को औसत वर्ष 7 प्रतिशत तय किया है, जिसमें 11वीं पंचवर्षीय योजना की तुलना में 0.5 प्रतिशत की कटौती आयी है।
श्री वन चापाओ ने कहा कि चीन आर्थिक विकास की गति, रोज़गार एवं मुद्रास्फ़ीती तीन क्षेत्रों में संतुलन बरकरार रखने की कोशिश करेगा। चीन आर्थिक ढांचे का बंदोबस्त करने से अर्थतंत्र में असंतुलन, असमन्वय व असतत समस्याओं का समाधान करेगा।
श्री वन चापाओ ने बताया कि 7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर कम नहीं है और इसे पूरा आसान काम नहीं है।(श्याओयांग)