जापानी एन एच के की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी अर्थतंत्र,व्यापार और उद्योग मंत्रालय के परमाणु ऊर्जा सुरक्षा विभाग ने कहा कि 14 मार्च को स्थानीय समयानुसार 11 बजे के आसपास टोक्यो बिजली कंपनी के फुकुशीमा के पहले न्यूक्लियर बिजली घर के नंबर 3 परमाणु रिएक्टर्स में हाइड्रोजन विस्फोट हुआ। घटनास्थल पर सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। अभी तक हताहतों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।
इससे पहले जापानी मंत्रिमंडल के महासचिव एडानो युकीओ ने 13 मार्च की सुबह संवाददाताओं से बताया था कि नंबर 3 परमाणु रिएक्टर्स की इमारतों में संभवतः कुछ हाइड्रोजन है। और नंबर 1 परमाणु रिएक्टर्स की तरह हाइड्रोजन विस्फोट होने की संभावना है। (मीनू)