चीन की सर्वोच्च सत्ताधारी संस्था---चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी का पूर्णाधिवेशन 14 तारीख की सुबह पेइचिंग में संपन्न हुआ। चीनी नेता हू चिनथाओ, वू पांगक्वो, वन च्यापाओ एवं च्या छींगलिन आदि ने समापन सम्मेलन में भाग लिया। एनपीसी के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।
सम्मेलन में वन चापाओ की कार्य रिपोर्ट, चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र एवं सामाजिक विकास की 12वीं पंचवर्षीय योजना, वर्ष 2011 में चीनी राष्ट्रीय अर्थतंत्र एवं सामाजिक विकास योजना एवं 2011 केंद्रीय बजट को पारित किया गया साथ ही एनपीसी की कार्य रिपोर्ट, सर्वोच्च जन अदालत एवं जन प्रोक्यूटोरेट की कार्य रिपोर्टों को भी पारित किया गया।
समापन समारोह में श्री वू पांगक्वो ने कहा कि वर्तमान सम्मेलन में सफल रूप से सभी मिशनों को पूरा किया गया है।
सम्मेलन के बाद चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ देश विदेश के संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
ध्यान रहे, वर्तमान पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान, कुल मिलाकर 566 प्रस्तावों को पेश किया गया था।(श्याओयांग)