चीनी विदेश मंत्रालय की महिला प्रवक्ता च्यांग व्यी ने 13 तारीख को कहा कि रविवार के दोपहर 12 बजे तक जापान में आए भूकंप से चीनी नागरिकों के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।चीनी विदेश मंत्रालय और जापान स्थित चीनी दूतावास व कांसुलेट जापान के विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले चीनी नागरिकों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
सुश्री च्यांग व्यी ने कहा कि जापान में जबरदस्त भूकंप आने के बाद चीनी राजनेताओं ने जापान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए संबंधित काम का बन्दोबस्त करवाया है।चीनी विदेश मंत्रालय और जापान स्थित चीनी दूतावास ने ऐन वक्त पर कार्य-दल गठित कर उसे विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भेजने और विशेष चौबीसों फोन-सेवा शुरू करने जैसे आपात कदम उठाए हैं।
जापान के इने-गिने परमाणु विद्युत घर में हुई रिसाव-घटना के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय ने जापान में रहने वाले चीनी नागरिकों को सावधान किया है कि वे जापान सरकार के संबद्ध नियमों के अनुसार सुरक्षा का काम करें।