जापानी गृह मामलात व कंम्यूनिकेशन्स मंत्रालय ने 13 तारीख को घोषणा की कि टोक्यो के फ़ुकुशिमा-केन स्थित परमाणु विद्युत घर-न0.1 में हुए हाइड्रोजन विस्फोट से रेडियोधर्मी विकिरण हुआ,जिससे विद्युत घर के 10 कि.मी के दायरे में 15 लोग प्रभावित हुए हैं।
टोक्यो की इलेक्टोनिक पावर कंपनी से रविवार को सुबह मिली खबर के अनुसार फुकुशिमा-केन स्थित परमाणु विद्युत घर-न0.1 के तीसरे जनरेटर के रिएक्टर में ठंडा करने वाली व्यवस्था ने काम करना बन्द कर दिया।इस तरह कंपनी रिएक्टर में से भाप निकालने को तैयार है।इससे पूर्व इस परमाणु विद्युत घर के पहले व दूसरे जनरेटरों और फुकुशिया-केन में ही स्थित परमाणु विद्युत घर-न0.2 के पहले,दूसरे व चौथे जनरेटरों में भी ठंडा करने वाली व्यवस्था खराब हो गई थी।
टोक्यो की इलेक्टोनिक पावर कंपनी ने यह भी बताया कि परमाणु रिसाव से ग्रस्त परमाणु विद्युत घर-न0.1 के पहले जनरेटर में समुद्री जल डालने का काम पूरा कर लिया गया है।लगता है कि इस परमाणु विद्युत घर की वर्तमान सुरक्षा बनी रह सकती है।