चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति का चौथा पू्णाधिवेशन 13 मार्च को पेइचिंग में संपन्न हुआ।
समापन-समारोह में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की कार्य-रिपोर्ट,सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति की प्रस्ताव-निबटारा उपसमिति की चौथे पूर्णाधिवेशन में प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श की रिपोर्ट और समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन का राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुए हैं।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष चा छिंग-लिंग ने अपने समापण-भाषण में कहा कि इस पूर्णाधिवेशन के पूर्व निश्चित सभी कार्यक्रम अच्छी तरह से पूरे कर लिए गए हैं।
उनके अनुसार पूर्णाधिवेशन के दौरान व्यापक राष्ट्रीय सलाहकारों ने देश में आर्थिक विकास के तरीकों को बदलने,आर्थिक ढांचे को सुधारने,जनजीवन को बेहतर बनाने,समाजवादी संस्कृति को समृद्ध करने,नए ढंग का सामाजिक प्रबंधन करने,हांगकांग व मकाओ की दीर्धकालिक स्थिरता को बनाए रखने और चीन की मुख्यभूमि व थाइवान के बीच संबंधों के शांतिपूर्ण विकास को बढावा देने जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है तथा बहुत से मूल्यवान रायें व सुझाव पेश किए हैं।इससे राजनीतिक संगठन व लोकतांत्रिक ढंग के रूप में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की विशेषता जाहिर हुई है।
चौथा पूर्णाधिवेशन गत 3 तारीख को शुरू हुआ था।इस में प्राप्त 5762 प्रस्तावों में से 5408 को पंजीकृत किया गया है।