चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय समिति का चौथा पू्णाधिवेशन 13 मार्च की सुबह 9 बजे संपन्न हुआ।सम्मेलन के अध्यक्ष चा छिंग-लिंग ने समापन-समारोह में भाषण दिया।
चौथा पूर्णाधिवेशन गत 3 तारीख को शुरू हुआ था।इस के दौरान देश के विभिन्न राजनीतिक दलों,संगठनों,जातियों और जगतों के राष्ट्रीय सलाहकारों ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के खाके और संबंधित रिपोर्टों,राष्ट्रीय अर्थतंत्र व जनजीवन से जुड़े प्रमुख सवालों पर विचार-विमर्श किया है तथा सकारात्मक रायें व सुझाव रखे हैं।पूर्णाधिवेशन में प्राप्त 5762 प्रस्तावों में से 5408 को पंजीकृत किया गया है।
समापन-समारोह में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की कार्य-रिपोर्ट और समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन के राजनीतिक प्रस्ताव की रुपरेखा पारित हुई है।