जापानी गृह मामलात व कंम्यूनिकेशन्स मंत्रालय ने 13 तारीख को घोषणा की कि एक दिन पहले यानी 12 तारीख को फ़ुकुशिमा-केन स्थित परमाणु विद्युत घर-न0.1 में हुए हाइड्रोजन विस्फोट से रेडियोधर्मी विकिरण हुआ,जिससे विद्युत घर के 10 कि.मी के दायरे में 15 लोग प्रभावित हुए।
टोक्यो की इलेक्टोनिक पावर कंपनी से रविवार सुबह मिली खबर के अनुसार फुकुशिमा-केन स्थित परमाणु विद्युत घर-न0.3 के रिएक्टर में ठंडा करने वाली व्यवस्था ने काम करना बन्द कर दिया।इस तरह कंपनी रिएक्टर में से भाप निकालने को तैयार है।उधर परमाणु रिसाव से ग्रस्त परमाणु विद्युत घर-न0.1 में समुद्री जल डालने का काम पूरा किया गया है।लगता है कि वर्तमान सुरक्षा बनाई जा सकती है।
चीनी भूकंप-निगरानी कंद्र के वेबसाइट के अनुसार 13 तारीख के तड़के 7 बजकर 24 मिनट पर जापान के होनशु के पूर्वी तट के निकट 6.2 तीव्रता वाला भूकंप आया।
जापान की मानवीय सहायता के लिए रविवार को सुबह 8 बजे 15 सदस्यीय चीनी राहत व बचाव दल पेइचिंग से रवाना हो गया है।