12 मार्च को दोपहर बाद 15 बजकर 30 मिनट पर नाभिकीय बिजली घर के नम्बर एक जनरेटर-सैट स्थित इमारत में विस्फोट की आवाज़ आई और बाद में उसकी छत ढह गयी। इसके पूर्व जनरेटर-सैट के रिएक्टर वेसेल में स्टीम निकाल होकर दबाव कम हो गया है, इसलिए खुद वेसेल का विस्फोट होने की कम संभावना है।
टोक्यो बिजली कंपनी ने प्रारंभिक तौर पर कूलिंग के लिए हाइड्रोजन के विस्फोट को मान लिया, जिस की ठोस स्थिति अब जांच में है।
(ललिता)