चीनी कृषि मंत्रालय के उपमंत्री वेई छ्याओएन ने 12 मार्च को पेइचिंग में कहा कि सूखा इस साल में सर्दियों की गेहूं व गर्मियों के अनाज के उत्पादन पर गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर हम सूखा के मुकाबले पर कायम रहें और पूरी कोशिश करके खेती काम करें, तो इस साल गर्मी अनाज की फ़सल होगी।
वेई छ्याओएन ने उसी दिन आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के संबंधित संवाददाता सम्मेलन में उक्त टिप्पणी व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अनाज का कुल उत्पादन 5 खरब किलोग्राम से ज्यादा रखेगा और किसानों की आय में 7 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि रखेगी।
वेई छ्याओएन ने कहा कि इस साल चीन क्षेत्रीय पशु महामारी न होने को सुनिश्चित देने की कोशिश करेगा और कृषि उत्पादों की गुणवत्ता की सुरक्षा कांड न होने को सुनिश्चित देगा।
(नीलम)