उत्तर पूर्वी जापान के समुद्री क्षेत्र में जबरदस्त भूकंप व सुनामी आने के बाद जापानी मौसम विभाग ने 12 मार्च को सुनामी की चेतावनी जारी रखी और संबंधी क्षेत्रों के निवासियों से हटने की अपील की।
जापानी मौसम विभाग ने इवाटे केन, मियागी केन, फुकुशीमा केन और ओमोरी केन आदि प्रशांत सागर के टटीय क्षेत्रों में सबसे ऊंचे स्तर वाले सुनामी की चेतावनी दी। उसका मानना है कि उक्त क्षेत्रों में 3 मीटर ऊंची लहरें होने की की संभावना है, इस पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जापान के उत्तर पूर्व समुद्री क्षेत्र में 11 मार्च को रिक्टर पैमाने पर 8.8 तीव्रता वाला भूकंप आया। फिर देश के उत्तर पूर्वी समुद्र तटीय क्षेत्र में सुनामी आया। मियागी केन में 10 मीटर ऊंची लहरें होने की खबर है।
(दिनेश)