जापानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में भूकंप व सुनामी से कम से कम 576 लोगों की मौत और 720 से अधिक लापता की खबर है। भूकंप के कराण बन्द हुए फुकुशिमा केन नाभिकीय बिजली-घर में विकिरक पदार्थों की निकासी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक भूकंप से आए सुनामी से इवाटे केन, मियागी केन और फुकुशिमा केन में विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। भूकंप के कराण दो नाभिकीय बिजली-घरों के 5 जनरेटर-सैटों का काम खत्म हुआ है। अब जापान सरकार ने फुकुशिमा केन के नाभिकीय बिजली-घर में विकिरक पदार्थ की निकासी संबंधी पुष्टि की है और बड़ी संख्या में नागरिकों को वहां से हटाया गया है।
गौरतलब है कि जापान के मिकाटा छुएट्सू क्षेत्र और पूर्वी होनशू के समुद्रीय क्षेत्र में 12 मार्च को तड़के व सुबह अलग-अलग तौर पर रिएक्टर पैमाने पर 6.6 तथा 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था।
भूकंप आने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ, विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय परमाणू ऊर्जा संस्था व यूरोपीय आयोग आदि अन्तरराष्ट्रीय संगठनों और चीन, अमेरिका, तुर्की, जर्मनी, फिनलैंड व कनाडा आदि देशों ने जापान के प्रति संवेदना व्यक्ति की और मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और उसे आवश्यक सहायता देने को कहा।
(ललिता)