गत वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाछू प्रिफेकचर में प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की दाखिला दर 99 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे जाहिर है कि इस प्रिफैक्चर में बुनियादी तौर पर नौ वर्ष अनिवार्य शिक्षा तथा युवा निरक्षरता निवारण का काम पूरा हो गया है। यह बात चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में शरीक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रतिनिधि, नाछू प्रिफेक्टर के उप प्रधान कामा रेनचिन ने हाल में कही।
उन्होंने कहा कि नाछू प्रिफेकचर समुद्र की सतह से 4450 मीटर ऊंचा है, जहां प्राकृतिक स्थिति गंभीर है। स्थानीय किसानों व चरवाहों के बच्चों की शिक्षा स्थिति सुधारने के लिए प्रिफैक्चर में शिक्षा को प्राथमिकता देने की नीति अपनाई जाती है।
सूत्रों के अनुसार गत वर्ष नाछू प्रिफेक्टर में मिडिल स्कूलों में विद्यार्थियों की दाखिला दर 98 प्रतिशत थी। देश की केंद्र सरकार, स्वायत्त प्रदेश व क्षेत्रीय सरकार समेत विभिन्न स्तरीय सरकारों द्वारा शिक्षा में लगाई गई पूंजी निरंतर बढ़ रही है।
(ललिता)