तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पार्टी सचिव, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के निदेशक लेगक़ोग ने हाल ही में कहा कि 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में व्यापक परिवर्तन हुए हैं। 2006 में छिंगहाई-तिब्बत रेलमार्ग के खुलने से तिब्बत में विकास की नई स्थिति पैदा हुई है। तिब्बती लोगों को विकास से बहुत लाभ मिला है।
केंद्र सरकार तिब्बत के विकास को बड़ा महत्व देती है और इसका समर्थन करने के लिए लोगों की आजीविका के लिए कई नीतियां बनायी। अब ल्हासा, शिकाज़े और न्यींगछी में रहने वाले लोग खुशी से जीवन बिता रहे हैं।
12वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत संबंधी बुनियादी सुविधाओं, लोगों की आजीविका व तिब्बत में विशेष उद्योगों के विकास पर जोर दिया जाएगा। इसलिए भविष्य में तिब्बत में स्थिति निश्चित रूप से बेहतर होगी और तिब्बती लोग बेहतर जीवन बिताएंगे।
12 वीं पंचवर्षीय योजना में केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक क्षेत्रों व सीमावर्ती क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देते हुए कई नीतियां बनायी हैं। लेगकोग ने उम्मीद जताई कि अल्पसंख्यक क्षेत्र देश के साथ खुशहाल समाज के लक्ष्य को साकार करेगा।
(नीलम)