चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी का वार्षिक सम्मेलन सही ढंग से चल रहा है। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के दक्षिण एशियाई श्रोताओं का ध्यान इस पर जारी है। उन्होंने ई-मेल, वैब मैसेज व फ़ोन के जरिए सी.आर.आई के संबंधित भाषा विभागों से संपर्क करके उनके दिलचस्पी वाले मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
पाकिस्तानी श्रोता ने कहा कि कुछ देशों के मीडिया की चीन की रक्षा बजट पर गैर जिम्मेदार टिप्पणी उचित नहीं है। क्योंकि चीन द्वारा रक्षा बजट बढ़ाना अन्य देशों के लिए कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा बजट के सकल राष्ट्रीय उत्पाद (जीएनपी) में अनुपात के मुकाबले चीन की रक्षा बजट बहुत ज्यादा नहीं है। साथ ही में चीन एक स्वतंत्र संप्रभु देश है। उसे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा करने का अधिकार है।
नेपाली श्रोता ने कहा कि चीनी केंद्र सरकार के लोगों की आजीविका, ग्रामीण अवसंरचना ,चिकित्सा, स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में वित्तीय व्यय से पता चला है कि सरकार चीनी लोगों का नेतृत्व करके चीनी विशेषता वाले समाजवाद के निर्माण के लिए अविचल रूप से चल रही है। उन्होंने चीन के आर्थिक विकास में ज्यादा शानदार उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं। यह अन्य देशों के विकास के लिए हितकारी अनुभव है और इससे वैश्विक लोगों की भलाई होगी।
भारतीय श्रोता ने कहा कि हिंदी रेडियो व वेब साइट से पता चला है कि 5 मार्च को तिब्बती लोगों का पारंपरिक उत्सव तिब्बती नव वर्ष है। उन्होंने तिब्बती भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी रिपोर्टों से मालूम हुआ कि तिब्बत में बड़ा विकास हुआ है। यह बड़ी खुशी की बात है। उनका विचार है कि चीनी सरकार तिब्बती लोगों को महत्व देती है और किसानों व चरवाहों के जीवन स्तर में सुधार करने को ध्यान में रखा है। उन्हें विश्वास है कि चीनी सरकार के नेतृत्व में तिब्बती लोग ज्यादा से ज्यादा सुखी जीवन बिताएंगे।
(नीलम)