जर्मन समाचारपत्र हैंडलब्लाट ने चीन सरकार द्वारा उठाए "शहरी व ग्रामीण निवासियों के लिये बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाना "के कदम पर बड़ा ध्यान दिया है। साथ ही उसने चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ द्वारा पेश राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन में सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, चीन में प्रभावी रूप से अत्यधिक उच्च आय का संतुलन करना चाहिये।
पत्र ने कहा , आय वितरण में और अधिक संतुलन लाने के लिये चीन सरकार एक प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर कम करेगी। अगले कुछ वर्षों में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत के बजाय 7 प्रतिशत होगी।
पत्र में चीन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री युआन कानमिन का हवाला देते हुए कहा गया है कि अब अमीर-गरीब की खाई को दूर करने का अच्छा अवसर है,क्योंकि चीन बेहद समृद्ध हो गया है।
अंजली